यह साधारण सी दिखने वाली लड़की घर बैठे करती है 50 करोड़ की कमाई, दुनियाभर के करोड़ों लोग हैं इनके फैन

आप यकीं नहीं करेंगें यह कहानी एक ऐसी भारतीय लड़की को लेकर है जो यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर सालाना 50 करोड़ रुपये तक कमा लेती है। 28 साल की यह लड़की आज यू-ट्यूब पर एक मशहूर ब्रांड बन चुकी है। फोब्स पत्रिका के यूट्यूब के बेताज बादशाह की सूची में इस लड़की ने तीसरा जगह पक्का किया। भारतीय मूल की इस लड़की का वीडियो जितना मजेदार और रोचक होता, उससे कहीं ज्यादा रोचक इनके सफ़लता की कहानी है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक पंजाबी परिवार में जन्मी लिली सिंह की, जिसने ख़ुद की बदौलत इन्टरनेट की दुनिया से अपनी एक अलग पहचान बनाई। लिली के माता-पिता उसे एक अधिवक्ता बनाना चाहते थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद लिली ने यॉर्क यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में डिग्री ली। लिली को युवावस्था से ही संगीत, कला और नाट्य आदि में बेहद रुची थी, लेकिन कॉलेज के दौरान उन्हें इन सब में भाग लेने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिल पाया।

हालांकि उन्होंने इन्टरनेट का इस्तेमाल कर कुछ मजेदार ऑडियो क्लिप की रचना करनी शुरू कर दी। कॉलेज के आखिरी साल में लिली अवसाद का शिकार हो गई। दरअसल वह अपने दादा जी से बेहद करीब से जुड़ी थी, अचानक उनकी मौत के सदमे ने लिली को अवसाद का शिकार बना लिया। काफी दिनों तक अवसाद में रहने के बाद लिली इससे बाहर आने के लिए यूट्यूब का सहारा ली और फिर उसके बाद तो उसकी दुनिया ही बदल गई।

अक्टूबर 2010 में लिली सिंह ने अपना पहला वीडियाे विश्व शांति के संदेश के विषय पर यू-ट्यूब में अपलोड किया, जिसे महज़ 70 लोगों ने देखा। दूसरे, तीसरे, चौथे वीडियो का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ। शुरूआती हालात को देखकर लिली के लिए 1000 सब्सक्राइबर भी जुटा पाना एक सपना ही था। लेकिन उसने हार नहीं मानी और एक के बाद एक कई नए और रोचक वीडियो पोस्ट करती चली गई। आपको हैरानी होगी कि अब उनके चैनल को सालाना 15 करोड़ रुपए के विज्ञापन मिल रहे हैं। इतना ही नहीं दुनिया के एक करोड़ से ज्यादा लोग आज इनके यू-ट्यूब चैनेल के सब्सक्राइबर हैं।

अपने हर वीडियो के अंत में, लिली एक नया वीडियो हर सोमवार और गुरुवार को अपलोड करने का वादा करती है और अपने वादा को पूरा करते हुए अगले हफ्ते फिर से हाज़िर होती है। ‘सुपरवुमेन’ नाम से मशहूर यह चैनेल आज मिशेल ओबामा, माधुरी दीक्षित, सेलेना गोमेज़, ड्वेन जॉनसन (रॉक) और कई अन्य नामी हस्तियों के साथ काम कर चुका है।

लिली कहती हैं कि कई बार ऐसा होता है कि मैं थकी होती हूं, लेकिन चाहते हुए भी मेरे पास कैमरे से बचने का विकल्प नहीं होता।

लिली को कई बार अपने रंग को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह बेहद आम है कि दुसरे देशों में गोरे लोगों को ज्यादा तबज्जों दी जाती है, लेकिन लिली हर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए शीर्ष तीन लोकप्रिय यू-ट्यूब स्टार की सूची में अपनी जगह पक्की की।

लिली सही मायने में एक सुपरवुमेन हैं और उन्होंने सिद्ध कर दिया कि जिंदगी की राह में अपने लक्ष्य को लेकर अगर हम एकजुटता से काम करें तो सफ़लता अवश्य मिलेगी।

आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं और इस  पोस्ट को शेयर अवश्य करें

STD बूथ से हुई शुरुआत, आइडिया कमाल का था, आज है 140 करोड़ का विशाल साम्राज्य

Fighting Depression To Earning Rs 50 Crore In One Year. Story Of A Superwoman