Menu

10 बेहतरीन स्टार्टअप आइडियाज जो आपको करोड़पति बनाने की ताकत रखते हैं

क्या आप अपना कोई नया व्यवसाय शुरु करने का सोच रहे हैं? अगर हाँ तो आपको इसे एक आइडिया के साथ शुरु करना चाहिए। हाल ही में स्टार्टअप का नया कांसेप्ट तो भारतीय उद्योग जगत में तहलका मचा कर रख दिया है। पिछले एक दशक में वेब 2.0 की शुरुआत होते ही प्रौद्योगिकी की मदद से जो क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले हैं, उससे तकनीक द्वारा समर्थित नए व्यापार की संभावना प्रबल हुई है। हालांकि हजारों की तादाद में व्यवसायी निवेशकों और ग्राहकों को अपने व्यापार की तरफ आकर्षित करने के लिए दिन और रात काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही प्रारंभिक बाधाओं को पार कर एक सफल स्टार्टअप की स्थापना कर पाते।

एक सफल स्टार्टअप के लिए तो सबसे पहले एक मजबूत और अद्वितीय आइडिया की जरूरत है। इसके अलावा आपकी आइडिया प्रस्तुति की क्षमता, रेवेन्यू मॉडल, टीम का कौशल और कई अन्य चीजों की जरूरत है। लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आपका आइडिया ही सबसे बड़ा रोल अदा करता है। यूँ कहे तो आपका आइडिया जितना मजबूत होगा, आपके सफल होने की संभावना उतनी ही प्रबल होगी।

अपना कारोबार शुरू करने की चाह रखने वालों के लिए इस कड़ी में हम दस ऐसे मजबूत और अनोखे आइडिया की सूची पेश कर रहे हैं, जो आपको करोड़पति बनाने की क्षमता रखती है।


इटफिट – एक ऐसा ऐप जो आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर उचित भोजन का सुझाव दे

जैसे-जैसे प्रतियोगिता बढ़ रही है, वैसे ही नए-नए अवसर साथ आ रहे हैं। दुनिया में हर दिन नए अवसरों और नई चुनौतियों का सामना हो रहा है। हालांकि यह सब खुशी पूर्वक या फिर दुखी मन से हमारे द्वारा स्वीकार किया जाता है, लेकिन सबसे बड़ी हानि स्वास्थ्य के मोर्चे पर है। आज फिट रहना प्रौद्योगिकी उपयोगकर्ताओं के बीच एक आम जरूरत है और इसके लिए अबतक कोई उपयुक्त सेवा स्थापित नहीं किया गया है।

एक इंटरैक्टिव मोबाइल एप्लिकेशन जो उपयोगकर्ता की दिनचर्या और गतिविधियों पर नज़र रखते हुए उसे उचित आहार व स्वास्थ्य सुझाव मुहैया कराए। यह आइडिया बहुत जल्द लोकप्रिय हो सकता है। प्राथमिक सुविधाओं के साथ यह ऐप मुफ्त सेवा प्रदान करते हुए विज्ञापन, प्रीमियम संस्करण और अन्य संबंधित उत्पादों की बिक्री से पैसे कमा सकती है।

टेक टीचर – एक ऐसा ऐप जो लोगों को प्रौद्योगिकी का अच्छे तरीके से उपयोग करने में मदद प्रदान करे

एक तरफ जहाँ प्रौद्योगिकी हमारे लिए जीवन को आसान बना देता है, वहीं दूसरी तरह नई तकनीक के साथ अनुकूल हर किसी के लिए आसान नहीं है। समाज के अंतिम वर्ग के लोग जो गैर तकनीकी समझ रखने वाले हैं, लेकिन वास्तविक संभावित उपभोक्ता बनने की संभावना उन्हीं में सबसे ज्यादा होती। हालांकि उपकरण और सॉफ्टवेयर के साथ कुछ व्यवस्था मौजूद रहती जो उन्हें प्रशिक्षित कर उसका इस्तेमाल करने की सीख देती है, लेकिन अबतक ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है, जो प्रत्येक चीज़ के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करे।

एक इंटरैक्टिव प्रौद्योगिकी शिक्षक जो उपयोगकर्ताओं को कई प्लेटफाम पर लॉग इन करने की सुविधा प्रदान करते हुए प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए सबसे त्वरित सुझाव दे तो यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। प्राथमिक सुविधाओं के साथ यह ऐप मुफ्त सेवा प्रदान करते हुए विज्ञापन, प्रीमियम संस्करण और अन्य संबंधित उत्पादों की बिक्री से पैसे कमा सकती है।

कवच – एक ऐसा ऐप जो आपात स्थिति में एक दूसरे की मदद करने के लिए लोगों को आपस में जोड़े

आज सुरक्षा लोगों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। हमें अपने गैजेट की रक्षा करने के लिए ऐप है, लेकिन आपात स्थिति में खुद की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं। ऐसी परिस्थिति में एक ऐसे ऐप की जरुरत है जो उपयोगकर्ता की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए उसे जरुरत पड़ने पर सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश करे। वास्तव में ऐसा ऐप बेहद उपयोगी हो सकता है और एक ऐसा ऐप होना भी चाहिए।

जहाँ तक रेवेन्यू मॉडल का सवाल है तो आप खुद सोच सकते हो जब खुद की सुरक्षा का सवाल है तो लोग भुगतान करने से कभी नहीं पीछे हटेंगें।

सेविंग फ़िल्टर – एक ऐसा एप्लिकेशन जो आपके निरंतर खर्च पर ध्यान रखते हुए आपको पैसे बचाने के उपयोगी टिप्स प्रदान करे

आज हमारे पास अनगिनत ऐप हैं जो तरह-तरह के ऑफर्स, कूपन और पैसे खर्च करवाने के लिए लोक-लुभावन ऐड दिखाया करते। लेकिन वर्तमान में शायद ही ऐसा कोई एप्लिकेशन हो जो हमारे द्वारा खर्च की गयी राशि को बचाने में हमारी मदद करे। एक ऐसा एप्लिकेशन जो उपयोगकर्ता के द्वारा भुगतान की गयी राशि का लेखा-जोखा रखते हुए उसे पैसे बचाने के लिए त्वरित सुझाव दे, यदि ऐसा संभव हो पाया तो सभी को इससे प्यार हो जाएगा।

एप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए अन्य एप्लिकेशन के साथ एकीकृत भी किया जा सकता है। और जब आप लोगों को पैसे बचाने में उनकी मदद करोगे तो उपयोगकर्ता को कुछ शुल्क देने में कोई तकलीफ नहीं होगी। मर्चेंट के साथ साझेदारी कर उनसे भी शुल्क लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है।

आयुष्मान भव – एक ऐसा ऐप जो अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए हमेशा सुझाव दे

हम प्रौद्योगिकी और नवाचारों के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं लेकिन ऐसा अब तक संभव नहीं हो पाया कि तकनीक के माध्यम से लोगों को मरने से रोका जा सके। हर बार ऐसा कुछ न कुछ होता है जिससे दूर रहने से जान बच सकती थी।एक ऐसा ऐप जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए आसान टिप्स के साथ लोगों की मदद करे, बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

इस ऐप में ऐसी कुछ सुविधाऐ भी हो जो लोगों को हवा और पानी की गुणवत्ता के बारे में अलर्ट करे, जब वो नए जगह पर भ्रमण कर रहे हों। किसी भी क्षेत्रों में जहां घातक दुर्घटनाएं होती, उससे बचने के लिए भी उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जा सकता है। जब आप लोगों के लंबे जीवन की बात कर रहे हो तो फिर रेवेन्यू की भरपूर गुंजाइश है।

हैपनिंग्स  – एक ऐसा ऐप जो उपयोगकर्ताओं के मौजूदा स्थान के आसपास घट रही घटनाओं के बारे में सूचित करे

आज हमारे सामने न्यूज अपडेट के लिए ढेरों ऐप हैं, लेकिन ऐसा एक भी ऐप नहीं है जो आपके वर्तमान स्थान के आसपास हो रही चीजों से आपको रुबरु कराता रहे। हर व्यक्ति को उसके आस-पास की घटनाओं के बारे में पता होना चाहिए।

किसी नए शहर में यात्रा व प्रवास के दौरान अकेला महसूस कर रहे लोगों के लिए यह एप्लिकेशन बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। ऐप में विज्ञापन दिखा और मर्चेंट के साथ साझेदारी कर पैसे कमाए जा सकते हैं।

कैरियर गाइड – एक ऐसा ऐप जो माता-पिता को अपने बच्चों के करियर को आकार देने में मदद मुहैया कराए

इन दिनों इतने सारे व्यवसाय और अवसर उभर कर सामने आया है जो बच्चों के भीतर सही कैरियर को चुनने में दुविधा उत्पन्न करती। बच्चों के कैरियर को आकार देने में माता पिता को ख़ास कर बच्चों के विकास से जुड़े अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

ऐसी परिस्थिति में एक ऐसे ऐप की जरुरत है जो माता-पिता और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास करने की ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए बच्चों के कैरियर को सही आकार देने में मदद करे। ऐप में विज्ञापन दिखा और मर्चेंट के साथ साझेदारी कर पैसे कमाए जा सकते हैं।

ब्यूटीफाई – एक ऐसा ऐप जो लोगों को सुंदर दिखने में मदद मुहैया कराए

लोगों दिनों-दिन अपनी उपस्थिति को लेकर गंभीर होते जा रहे हैं और तरह-तरह के सौंदर्य उत्पादों का धरल्ले से इस्तेमाल कर रहें हैं। हालांकि, लोगों को अभी भी सुंदर लगने के लिए बुनियादी बातें तक पता नहीं है।

ऐसी परिस्थित में एक ऐसे ऐप की जरुरत है जो लोगों को सौन्दर्य-वर्धन के लिए सरल सुझाव दे, आमतौर पर इसका इस्तेमाल हर किसी के द्वारा किया जाएगा। कुछ नई सुविधाओं के साथ यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ता के मौजूदा स्थानों पर वायु प्रदूषण और यूवी के स्तर के बारे में भी सूचना देगा। ऐप में विज्ञापन दिखा और मर्चेंट के साथ साझेदारी कर पैसे कमाए जा सकते हैं।

एक्सीडेंटली – एक ऐसा ऐप जो लोगों को अपने चारों तरफ मौजूद दोस्तों से जोड़ेगा

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्तों के बेहद करीब रहतें हैं लेकिन पता नहीं चल पाता। बिना बातचीत के व्यावहारिक रूप से यह जानना असंभव है कि हमारे दोस्त वर्तमान में किस स्थान पर हैं और क्या कर रहें हैं।

एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप बन जाए तो बेहद क्रांतिकारी होगा जो आपके दोस्तों के मौजदा लोकेशन को ट्रैक करे और आपको सूचित करे जैसे ही आप दोनों आस-पास होंगें। यह एप्लिकेशन लोगों के लिए बेहद बहुमूल्य साबित हो सकता है और उन्हें मेलजोल के लिए मदद करने में बेहद कारगर। ऐप में विज्ञापन दिखा और मर्चेंट के साथ साझेदारी कर पैसे कमाए जा सकते हैं।

रिलेट – एक ऐसा ऐप जो मजबूत संबंधों के निर्माण में मजबूती प्रदान करे

हमें माता, पिता, भाई या बहन को खोजने के लिए किसी एप्लिकेशन की जरूरत नहीं है। साथी के लिए तो हमारे सामने हजारों डेटिंग ऐप हैं। लेकिन हमारे पास एक भी ऐसा ऐप नहीं है जो हमें करीबी रिश्तेदारों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने में मदद करे।

आधुनिक समय में सोशल मीडिया ने हमें नए लोगों के साथ कनेक्ट करने के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराया है, लेकिन हमारे सामने एक भी ऐसा ऐप नहीं है जो हमारे द्वारा प्रियजनों को दी जाने वाली ध्यान की कमी को दूर करने के लिए हमें प्रेरित करे। रिलेट एक ऐसा ऐप होगा जो हमें बहुत करीबी लोगों के साथ कनेक्ट कर रखेगा। उपहार बिक्री का रेवेन्यू मॉडल हो सकता है।

हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया आइडिया आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा करें। यदि आपके पास कोई और बेहतर आइडिया है तो आप उसे भी साझा कर सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर अवश्य करें

Leave a Reply

Exit mobile version